जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया
बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह के 7 बच्चों ने जेईई मेंस 2025 में सफलता पाई है। प्रीति कुमारी ने 95.14 परसेंटाइल, कृष मेहता ने 90.13 परसेंटाइल, और अन्य छात्रों ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।...

बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह के 7 बच्चों ने जेईई मेंस 2025 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया है। और जेईई एडवांस के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। प्रीति कुमारी 95.14 परसेंटाइल, कृष मेहता 90.13 परसेंटाइल, अभिनव कुमार 85.14 परसेंटाइल, अमित प्रकाश 83.69 परसेंटाइल, अंकित अमन 81.82 परसेंटाइल, मोज्जमा सुल्ताना 80 परसेंटाइल और रोनित 79 परसेंटाइल। विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि अमित प्रकाश ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है, जबकि उसका उद्देश्य यूपीएससी की तैयारी करना है। आज के समय में जहां अभिभावक नन स्कूलिंग की ओर ध्यान केंद्रित किए हैं, वहीं इस छात्र ने विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर बगैर कोचिंग संस्थान के विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी तरह हमारे अन्य विद्यार्थियों भी बिना कोचिंग संस्थान की मदद के सफलता को प्राप्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।