Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSeminar on Tobacco s Harmful Effects Held at Kendriya Vidyalaya-3 Bokaro

निकोटीन से बच्चों में चिंता व चिडचिडापन की हो सकती है समस्याएं

निकोटीन से बच्चों में चिंता व चिडचिडापन की हो सकती है समस्याएंनिकोटीन से बच्चों में चिंता व चिडचिडापन की हो सकती है समस्याएंनिकोटीन से बच्चों में चिंत

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 13 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो, प्रतिनिधि। केन्द्रीय विद्यालय-3 बोकारो में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर गुरूवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार ने की। कार्यक्रम के दौरान जिला परामर्शी मो असलम ने बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू में पाये जाने वाले जहरीले तत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने बच्चों को अपने चर्चा के दौरान बताया कि तम्बाकू में पाया जाने वाला नशीला पदार्थ निकोटीन से बच्चों में चिन्ता, नींद न आना, चिडचिडापन व अवसाद जैसे गंभीर समस्याएं हो सकती है यदि आप तम्बाकू का सेवन करते है या आपके आसपास कोई सेवन करता है और वह तम्बाकू के लत को छोडना चाहता है और कई बार प्रयास करने पर भी नही छोड पाता है तो उसे तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल की ओपीडी के कमरा संख्या 13 भेजें ताकि उन्हें तम्बाकू छुडाने में मदद की जा सके। स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों को बताया तम्बाकू को एक लाईन में परिभाषित करें तो तम्बाकू का मतलब बीमारियों बीमारियों का भण्डारा। चाहे आप इसे धुएं के शकल में लें या चबाकर खाये। यह मानव शरीर में जाकर विभिन्न प्रकार के बीमारियों को उत्पन्न करता है और फिर उस बीमारी से लोगों की मौत हो जाती है। कार्यक्रम में सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें