Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोSector 8 Worried About Broken Bridge Chhath Vrat Devotees Find Alternate Route

सेक्टर 8 का जर्जर पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से रूट डायवर्ट

चित्र परिचय:17: सेक्टर 8 का बंद किया गया जर्जर पुलियासेक्टर 8 का जर्जर पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से रूट डायवर्टसेक्टर 8 का जर्जर पुलिया के क्षतिग्रस्

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 18 Nov 2023 05:27 PM
share Share

सेक्टर 8 का जर्जर पुलिया के टूट जाने से छठव्रति उस रास्ते से जाने को लेकर चिंतित हैं। क्योंकि उस पुल के माध्यम से सेक्टर 8 से सेक्टर 4 व सेक्टर 6 जाने का एकमात्र रास्ता है। जबकि अन्य रास्ता थोड़ी दूर हो जाने से लोग इसी पुल की सहायता से कम समय में सेक्टर 4 एफ होते हुए सेक्टर 6 तक जा पाते थे। लेकिन अचानक उस जर्जर पुल के बीच में ही क्षतिग्रस्त होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बांस के सहारे बंद कर दिया गया है। लोगों को अब सेक्टर 4 एफ सूर्य सरोवर छठ घाट जाने के लिए सेक्टर 11 या काली बाड़ी मोड़ होते हुए जाना पड़ेगा। सेक्टर 8 के इस पुल के माध्यम से बीआईएसएस 8 बी स्कूल के छात्र-छात्राएं समेत उनके अभिभावक भी इसी के सहारे कम समय में स्कूल पहुंचते। इस जर्जर पुलिया के टूट जाने के बाद अब छठ व्रत करने वाले परिवार के लोग व स्वयंसेवी संस्था की ओर से इस टूटे हुए पुल को मरम्मत कर आने जाने के लिए रास्ता बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे अगर रविवार तक पुलिया का मरम्मत कर दिया जाता है तो अब छठव्रति उसी पुल से सेक्टर 4 एफ सूर्य सरोवर छठ घाट तक आसानी से आ जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें