Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोScience district topper Adyasha Mishra will serve as a doctor

CBSE 12th result 2020 : डॉक्टर बनकर सेवा करेगी साइंस जिला टॉपर अद्याशा मिश्रा

डीपीएस पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्रा अद्याशा मिश्रा ने साइंस में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। अद्याशा ने साइंस संकाय में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Tue, 14 July 2020 05:37 PM
share Share

डीपीएस पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्रा अद्याशा मिश्रा ने साइंस में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। अद्याशा ने साइंस संकाय में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। 

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक व माता-पिता को दिया। कहा कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इसके लिए वे अभी से ही अपनी तैयारी में जुट गई हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसी वर्ष बेहतर संस्थान में दाखिला भी हो जाएगा। अद्याशा के पिता पीसी मिश्रा बीएसएल में जीएम फाइनांस हैं व माता सुस्मिता मिश्र गृहणी हैं। उन्होंने दसवीं बोर्ड में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। ड्राइंग व एथलेटिक्स की हॉबी रखने वाली अद्याशा ने बताया नियमित 5-6 घंटे विषयवार पढ़ाई करने से सफलता मिली है। इसके साथ ही शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ है।    

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें