बिरसा मुंडा छात्रवृत्ति को लेकर 15 नवंबर तक विस्थापित पुत्र कर सकेंगे आवेदन
छात्रवृत्ति की राशि इंटरमीडिएट के लिए 2 वर्षों के ₹लिए छात्र-छात्राओं को दी जाएगीबिरसा मुंडा छात्रवृत्ति को लेकर 15 नवंबर तक विस्थापित पुत्र कर सकेंगे
बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण में विस्थापित हुए परिवार के पुत्र व पुत्री से शैक्षणिक सत्र 2024 -25 के लिए छात्रवृत्ति आवेदन मांगा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग की उप प्रबंधक प्रभा नायर ने बताया कि बिरसा मुंडा छात्रवृत्ति को लेकर विस्थापित के पुत्र व पुत्री 15 नवंबर तक बीएसएल शिक्षा विभाग कार्यालय में आवेदन जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन्होंने सेकेंडरी मैट्रिक की परीक्षा वर्ष 2024 में पास की है या किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज में वर्ष 2024-26 में प्लस टू पाठ्यक्रम इंटरमीडिएट में नामांकन प्राप्त किया है। वही छात्र इस आवेदन को भर सकेंगे। छात्रवृत्ति की राशि प्लस टू पाठ्यक्रम इंटरमीडिएट के लिए 2 वर्षों के ₹लिए 500 रूपया प्रतिमाह दी जाएगी। ऐसे छात्र जिन्होंने इस पाठ्यक्रम में वर्ष 2024- 26 के पूर्व ही किसी और सत्र में नामांकन दे दिया हो वह प्रथम वर्ष के आधार पर छात्रवृत्ति का पात्र नहीं होंगे। यह छात्रवृत्ति 25 छात्र-छात्राओं को दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति उनकी योग्यता के आधार पर देय होगी। छात्रवृत्ति की व्यवस्था सिर्फ विस्थापित परिवार के वैद्य पुत्र व पुत्री के लिए उपलब्ध होगा। छात्रवृत्ति का राशि चयनित छात्र के बैंक खाते में ऑनलाइन भेजी जाएगी। छात्रवृत्ति आवेदन भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड की प्रतिलिपि छात्र व अभिभावक दोनों का व विस्थापित प्रमाण पत्र डीपीएलआर की ओर से निर्गत व अभिप्रमाणित होनी चाहिए। मैट्रिक परीक्षा का अंकपत्र व प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित होनी चाहिए। छात्रवृत्ति धारक का प्रदर्शन व आचरण का वार्षिक विवरण मान्यता प्राप्त कॉलेज की ओर से महा प्रबंधक शिक्षा कार्यालय को प्राप्त होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।