Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSaraswati Puja Preparations in Bokaro Increased Demand for Idols Amid Rising Costs

सरस्वती पूजा को लेकर जिले में कई स्थानों तैयार की जा रही है मूर्तियां

: इस बार 10 हजार की बनी मूर्तियां बन रही आकर्षण का केंद्रसरस्वती पूजा को लेकर जिले में कई स्थानों तैयार की जा रही है मूर्तियांसरस्वती पूजा को लेकर जिल

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 18 Jan 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on

सरस्वती पूजा को लेकर जिले में मूर्तियां बनाने के काम में तेजी आई है। शैक्षणिक नगरी बोकारो में इस बार सरस्वती पूजा धूम-धाम से मनाने की तैयारी है। इस कारण विभिन्न सेक्टर, महावीर चौक व जोधाडीह मोड़ के नजदीक करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें बड़ी मूर्तियों की डिमांड बढ़ी है। जिनकी कीमत 9 से 10 हजार रूपया के बीच है। दुंदीबाद बाजार मोड़ के समीप मूर्तियों का निर्माण कर रहे कारीगर राजकुमार ने बताया कि बसंत पंचमी में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की जाती है। खासकर स्कूल व शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। छात्रों की मांग को देखते हुए इस बार 6 सौ से अधिक मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है। जो शहर के विभिन्न हिस्सो में स्थापित की जाएगी।

चास व बोकारो में बनती है मूर्तियां

चास के जोधाडीह मोड़, महावीर चौक के साथ-साथ शहर के सेक्टर 12 मोड़, सेक्टर 4 जी, सेक्टर 9, रितुडीह आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में मूर्तियों का निर्माण किया जाता है। पूजा को देखते हुए पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सो से करीगर पहुंचते हैं। सेक्टर 12 मोड़ में मूर्तियां बनाने में जुटे राजकुमार ने बताया कि पहले के मुकाबले मूर्ति निर्माण थोड़ा महंगा हुआ है।

बांस व अन्य सामग्री हुआ महंगा

इस वर्ष सरस्वती पूजा मनने वाले क्लब व युवाओं को मूर्ति के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। मूर्तिकार दीपक पाल ने बताया कि प्रतिमाओं की कीमत बढ़ी हुई होगी। क्योंकि प्रतिमा निर्माण में लगने वाली सामग्री 15 से 20 प्रतिशत महंगी हो गई है। 100 रूपया मिलने वाला बांस इस बार 150 रूपया में मिल रहा है। वहीं पुआल की कीमत भी दुगनी हो गई है। 6 रूपया प्रति किलोग्राम मिलने वाला पुआल 7 से 9 रूपया तक पहुंच गया है। इसका असर पूजा कमेटियों के बजट पर ही पड़ेगा। पहले एक प्रतिमा की कीमत 5 सौ से तीन हजार रू तक थी। लेकिन इस बार प्रतिमाओं की शुरुआती कीमत 12 सौ रूपया होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें