सेल निदेशक ने बोकारो स्टील प्लांट का किया दौरा, महत्वपूर्ण पहलों का किया शुभारंभ
सेल निदेशक ने बोकारो स्टील प्लांट का किया दौरा, महत्वपूर्ण पहलों का किया शुभारंभ सेल निदेशक ने बोकारो स्टील प्लांट का किया दौरा, महत्वपूर्ण पहलों का क
बोकारो, प्रतिनिधि। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के अपने दो दिवसीय दौरे का समापन किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया और विभिन्न हितधारकों के साथ संवाद स्थापित कर संगठन की प्रगति को नई दिशा दी। 20 से 21 दिसंबर 2024 तक चले इस दौरे की शुरुआत बीएसएल में ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट (एचसीएम) सिस्टम के शुभारंभ और इसकी सफल "गो-लाइव" के साथ हुई. इस उद्घाटन के बाद, श्री सिंह ने विभिन्न ट्रेड यूनियनों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक कर सहयोगात्मक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। दौरे के दूसरे दिन 21 दिसंबर की शुरुआत श्री सिंह ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बी.के. तिवारी के साथ जे एन बी पार्क में वृक्षारोपण कर की. इसके बाद उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया। बोकारो निवास लॉन क्षेत्र में, श्री सिंह ने बोकारो हाफ मैराथन 2025 के लिए एकीकृत पंजीकरण की शुरुआत की, जो स्वास्थ्य, फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करता है. इसके बाद उन्होंने बीएसएल के कुछ प्रमुख उत्पादन विभाग यथा कोक ओवन, एसएमएस-न्यू, हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल-3 का दौरा कर इन इकाइयों का जायज़ा लिया। कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, श्री सिंह ने सेक्टर 9 स्थित प्रज्ञान केंद्र सीसीबीसी में सेफ्टी ट्रेनिंग के मॉडल इक्विप्मेंट एरिया का उदघाटन किया। शाम में श्री सिंह ने बीएसएल के मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत संवाद किया और संगठन के दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप मानव संसाधन नीतियों को तैयार करने पर चर्चा की। इस बैठक में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक सहित अन्य वरीय अधिकारी भी शामिल हुए। अपने संक्षिप्त दौरे के दौरान सिंह ने नवाचार, कर्मचारी कल्याण और एच आर प्रबंधन उत्कृष्टता के प्रति सेल की प्रतिबद्धता का संदेश दिया। निदेशक (कार्मिक) शाम में बोकारो से विदा हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।