Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोSahara Group Investors Demand Accountability from Jharkhand Government Amidst Ongoing Delays

सहारा निवेशकों को पैसा वापसी को किया जायेगा प्रदर्शन

गोमिया में भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तिखार महमूद ने कहा कि सहारा समूह के निवेशकों का पैसा लौटाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 16 Sep 2024 07:56 PM
share Share

गोमिया, प्रतिनिधि। साड़म में भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि सहारा समूह के निवेशकों का पैसा ब्याज के साथ वापस करवाने की पूरा पूरी जवाबदेही राज्य सरकार की होती है, किंतु राज्य सरकार ने अब तक कोई कारवाई नहीं की। खेद प्रकट करते हुए कहा कि बॉडीगार्ड लेकर चलने वाले जनप्रतिनिधियों ने सहारा समूह द्वारा धोखाधड़ी पर कभी कोई आवाज नहीं उठाई। कहा कि निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये पिछले करीब 10 साल से केंद्र सरकार अपने पास रखे हुए है। देश के गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह भुगतान करने की बात पिछले कई साल से करते आ रहे हैं किंतु भुगतान होता नहीं है। सहारा समूह के निवेशकों का पैसा वापसी के लिए राज्य सरकार को उसके कानूनी दायित्व का बोध कराने के लिए 20 सितंबर को पेटरवार तथा 3 अक्टूबर को गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप प्रदर्शन कर डीसी को संबोधित स्मार पत्र दिया जाएगा। किसान सभा के प्रखंड संयोजक देवानंद प्रजापति, खुर्शीद आलम, गुड़िया देवी, शकीला बानो, अशरफ अंसारी आदि थे। संचालन भाकपा के साड़म शाखा के सचिव जीतू सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख