Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोSafety Awareness Training Program for Bokaro Steel Plant Officials

बीएसएल में सुरक्षा जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम

चित्र परिचय:23: कार्यक्रम में शाामिल अधिकारी।चित्र परिचय:23: कार्यक्रम में शाामिल अधिकारी।चित्र परिचय:23: कार्यक्रम में शाामिल अधिकारी।चित्र परिचय:23:

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 6 Sep 2024 12:56 AM
share Share

ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के 19 अधिशासीयों के लिए दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप में वैसे अधिकारी शामिल हो रहे हैं जो पूर्व में मेसर्स एएसके- इएचएस द्वारा ट्रेन दि ट्रेनर कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इस कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे सीजीएम बी के सरतापे, जीएम डी आर टोप्पो उपस्थित थे। सीजीएम बी के सरतापे ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई और कार्यक्रम का उदघाटन किया। श्री सरतापे ने स्टील प्लांट में सेफ्टी की अहमियत पर प्रकाश डाला व सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम से सीखी बातों को अपने सहमर्मियों से भी साझा करने की अपील की। डी आर टोप्पो ने भी सभी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजन मे वरीय ओपरेटिव राकेश कुमार ,कौशलेन्द्र प्रताप सिंह व इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें