समाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर काम कर रहा मिड टाउंस कपल्स-विपिन चांचन
समाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर काम कर रहा मिड टाउंस कपल्स-विपिन चांचनसमाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर काम कर रहा मिड टाउंस कपल्स-विपिन चांचनसमाजिक कार्यों में

रोटरी बिहार झारखंड के द्वारपाल विपिन चाचन अपनी पत्नी सह फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन शनिवार को बोकारो पहुंचे। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउंस कपल्स ने उनके ऑफिशियल क्लब विजिट की होस्टिंग नया मोड़ स्थित वेस्टिन के सभागार में की। विपिन चाचन ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को इस साल की रोटरी थीम दी मैजिक ऑफ़ रोटरी के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को अपने अभिभाषण में यह समझाया कि रोटरी किस-किस बिंदुओं पर इस साल कार्य कर रही है। जिसमें से सर्वाइकल कैंसर और आर्टिफिशियल अंग लगाना और कई अन्य प्रोजेक्ट है। क्लब के सचिव पुनित जौहर ने बताया कि बोकारो मिड टाउंस कपल्स की ओर से बोकारो में विभिन्न प्रकार के आयोजनों से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। बताया कि आगे भी क्लब की ओर से गंभीर बीमारी और इसके बचाव को लेकर अभियान चलाया जाएगा ताकि समय रहते लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। इस अवसर पर से एजी साजन कपूर क्लब प्रेसिडेंट रंजन कुमार गुप्ता रहित क्लब मेंबर्स उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।