सीसीएल गोविंदपुर में चोरी, सुरक्षाकर्मी किये गये निलंबित
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है। चोरों ने सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की गोविंदपुर परियोजना से एक लाख रुपये का सामान चुराया। सुरक्षा में लापरवाही के चलते कई सुरक्षाकर्मियों को...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। चोर इस तरह से बेखौफ हैं कि मानो पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं। अभी सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की गोविंदपुर परियोजना से रात को चोर केबुल सहित लगभग एक लाख रुपये के सामान की चोरी कर ले गये। हालांकि कार्य में लापरवाही को लेकर परियोजना के खान प्रबंधक अंजनी कुमार ने सुरक्षाकर्मी सोनाराम मांझी, सुखदेव भुइयां, कामेश्वर कुम्हार, सामा साव व कामेश्वर यादव को निलंबित कर दिया है। चोरों ने रात को ही पुराने एमटीके का आठ ताला तोड़ कर तीन चार नंबर खदान के पास पंखा घर का केबुल काटने लगे थे। लेकिन रात्रि गश्ती में शामिल सुरक्षाकर्मी पहुंचे और स्थानीय थाना को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो चोर भाग गए। इसके बाद चोर स्वांग सी सीम पहुंचे और कर्मियों पर पथराव किया। मालूम हो कि इसके पहले चोरों ने ड्यूटी पर मौजूद बिजली विभाग के फोरमैन, सीसीएल सुरक्षा कर्मियों और होम गार्डों को बंधक बना कर चोरी करने का प्रयास किया था। सूचना के बाद थाना के रात्रि गश्ती दल पहुंची तो चोर सामान छोड़ कर भाग गये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।