लंबित हस्तांतरण व भू मापी के मामलों के निष्पादन का एसी ने दिया निर्देश
बोकारो में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने राजस्व संग्रहण और अन्य संबंधित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें और बैंकों के...
बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने राजस्व, राजस्व संग्रहण, नीलाम पत्र, भू हस्तांतरण, भू मापी, दाखिल-खारिज एवं राजस्व न्यायालय के कार्यों व प्रगति की समीक्षा बैठक की। अपर समाहर्ता ने आंतरिक संसाधन से सरकार को होने वाले राजस्व प्राप्ति के साथ विभागवार राजस्व वसूली कार्य की समीक्षा की। कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने अंचलवार भू हस्तांतरण, भू मापी के मामलों की समीक्षा कर लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। दाखिल - खारिज की समीक्षा कर एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित पड़े दाखिल - खारिज मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। सभी अंचल अधिकारियों को बैंकों से आपसी समन्वय स्थापित कर नीलाम पत्र के मामलों के भी निपटारे की बात कहीं। समीक्षा क्रम में राजस्व न्यायालय के मामलों का सुनवाई में तेजी लाने एवं वादों का निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने राजस्व संग्रहण को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिया। मौके पर चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, चास डीसीएलआर प्रभाष दत्ता समेत सभी अंचलों के अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।