एनएच किनारे कचरों के दुर्गंध से नया एसडीओ कार्यालय पहुंचते लोग होते परेशान
एनएच किनारे कचरों के दुर्गंध से नया एसडीओ कार्यालय पहुंचते लोग होते परेशानएनएच किनारे कचरों के दुर्गंध से नया एसडीओ कार्यालय पहुंचते लोग होते परेशानएन
चास प्रतिनिधि। चास के फोरलेन चौक व पुरूलिया रोड़ किनारे कचरों के डंपिंग से एसडीओ नया कार्यालय पहुंचने लोगों को दुर्गंध से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सटे क्षेत्र में मच्छरजनित बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ा है। राष्ट्रीय पथ होने के कारण भारी संख्या में लोगों का मार्ग पर से आवाजाही है। साथ ही अनुमंडल अस्पताल सहित विभिन्न कार्यालय इसी मार्ग होते हुए लोग व संबंधित विभाग के पदाधिकारी, कर्मी पहुंचते है। लेकिन कचरो से निकलते र्दुगंध को लेकर पदाधिकारी, कर्मी को कोई जानकारी नहीं है। इससे स्थानीय में भारी आक्रोश है। स्थानीय विशाल कुमार ने कहा कि विभिन्न पदाधिकारी के वाहनों का शिशा बंद रहता है। जिससे उन्हें कचरों से निकलते दुर्गंध नही मिल पा रही होगी। स्थानीय ने एनएच किनारे कचरा डंपिंग को त्वरित हटाते हुए निकलते दुर्गंध पर केमिकल छिड़काव करने की मांग किया था। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि कचरा डंपिग को लेकर जमीन चिन्हित कर लिया गया है। आईटीआई मोड़ के समीप डंपिंग को हटाते हुए र्दुगंध को लेकर केमिकल छिड़काव का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।