Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsResidents Fear Electric Hazards from Dilapidated Wires and Poles in Chas Area

चास निगम क्षेत्र के दस से अधिक मोहल्लों में झूल रहा हाईटेंशन तार,खतरे की आशंका

चास निगम क्षेत्र के दस से अधिक मोहल्लों में झूल रहा हाईटेंशन तार,खतरे की आशंकाचास निगम क्षेत्र के दस से अधिक मोहल्लों में झूल रहा हाईटेंशन तार,खतरे की

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 18 Jan 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on

चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के दस से अधिक मोहल्ला में जर्जर बिजली तार, झूके बिजली पोल को लेकर मोहल्लेवासियों में दहशत है। जिसमें बाबा नगर, यदुवंश नगर, तेलपट्टी, पुराना बाजार सहित अन्य मोहल्ला शामिल है। सोलागिडीह, नंदुआथान से सटे कुछ मोहल्लों में अभी भी बांस के सहारें लोगों के घरों तक बिजली पहुंची है। जिसको लेकर र्दुघटना की संभावना बनी रहती है। घर पर करंट व चालू बिजली तार गिरनें से इन क्षेत्रों में दस से अधिक जानवरों की मौत हुई है। बावजूद क्षेत्रों के जर्जर तारों को बदलनें को लेकर विभाग सुस्त पड़ी है। आगें इससें बड़ी घटना होनें से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 27 बाबा नगर में ग्यारह हजार बोल्ट का तार बहुत नीचे आ गया है। जिसमें कभी भी दुर्घटना घटित होने का खतरा बना रहता है। मोहल्लेवासियों की माने तो अंजान व्यक्ति मोहल्ला में आवाजाही के दौरान दुर्घटना की चपेट में हो सकते है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य को लगातार ज्ञापन सौंपने के बावजूद भी इस ओर पहल नहीं करने से मोहल्लेवासियों में आक्रोश है।

तेजी से बढ़ रहा उपभोक्ता, बावजूद सिस्टम जस की तस:

क्षेत्र में तेजी से नये मोहल्ला बन रहा है। जिस कारण बिजली उपभोक्ता भी बढ़े है। लेकिन बढ़े उपभोक्ता के अनुसार क्षेत्र में सिस्टम दुरूस्त नही किया जा सका है। वर्षो से ऐसे मोहल्लों में लोग बांस पोल के सहारें बिजली घरों तक ले जा रहे है। जिसमें बारिश में करंट लगने सहित जर्जर तार टुटकर गिरने की समस्या बनी रहती है। ऐसे मोहल्लों में जर्जर व बिजली खंभा लगानें की मांग को लेकर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन भी किया, बावजूद क्षेत्र की समस्या जस की तस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें