चास रजिस्ट्रार कार्यालय के जर्जर भवन को लेकर कर्मियों में दहशत
चास रजिस्ट्रार कार्यालय के जर्जर भवन को लेकर कर्मियों में दहशतचास रजिस्ट्रार कार्यालय के जर्जर भवन को लेकर कर्मियों में दहशतचास रजिस्ट्रार कार्यालय के
चास प्रतिनिधि। चास अनुमंडल कार्यालय परिसर से रजिस्ट्री कार्यालय पास के पंचायत भवन में शिफ्ट होगा। इसको लेकर जिला अवर निबंधन पदाधिकारी सौरव वर्मा ने रजिस्ट्री कार्यालय को अन्य जगह शिफ्ट कराने की मांग किया गया। रजिस्ट्री कार्यालय भवन जर्जर होने के कारण आए दिन टुटकर गिरने की समस्या है। इससे कर्मियों में दहशत है। कम्प्यूटर कक्ष, रिकार्ड रुम, निबंधन पदाधिकारी, सुनवाई हॉल सहित कर्मी हॉल में कभी भी भवन का हिस्सा टुटकर गिरने की संभावना बनी रहती है। विगत दो दिन पूर्व कम्प्यूटर कक्ष का फॉल्स सिलिंग टुटकर गिर जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे कार्यालय में भगदौड़ की स्थिति बनी। जबकि कार्यालय में जिले से भारी संख्या में लोग जमीन, विवाह निबंधन कार्य को लेकर पहुंचते है। जिसमें कार्यालय हॉल से लेकर पदाधिकारी कक्ष तक भीड़ लगी रहती है। ऐसे में बड़ी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
नये अनुमंडल कार्यालय भवन में नहीं मिला कमरा:
जेल मोड़ के समीप नये अनुमंडल कार्यालय भवन में रजिस्ट्री कार्यालय शिफ्ट नहीं हो सकेगा। इसमें दो हॉल, एक सुनवाई कमरा, चार से अधिक कार्यालय सहित रिकार्ड रुम की आवश्यकता है। जबकि नये एसडीओ कार्यालय भवन में छोटी जगह है। रजिस्ट्री कार्यालय को इसमें शिफ्ट नहीं किया जा सकेगा। अवर निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय से लेकर रिकार्ड रुम सहित दो हॉल सहित कर्मियों के कार्यालय होने पर ही निबंधन कार्यालय को यहां शिफ्ट किया जा सकेगा। इस बाबत जिला अवर निबंधन पदाधिकारी सौरव वर्मा ने कहा कि नये अनुमंडल कार्यालय में रिकार्ड सहित अन्य फाइलों को रखने में काफी परेशानी होगी। इसको लेकर पंचायत भवन में ही शिफ्ट करने की योजना है। इससे जिले से भारी संख्या में पहुंचते लोग सहित दस्तावेज लेखकों को भी कार्य करने में सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।