लाल आंतक : सीआरपीएफ ने ऊपरघाट से 12 लोगों को उठाया
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का असर माओवादियों पर भी पड़ा है। नक्सली पैसा इकट्ठा करने को लेकर निर्माणाधीन व प्रस्तावित सड़कों, पुल व पुलियों की गिनती कर रहे हैं। इन योजनाओं के ठेकेदारों...
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का असर माओवादियों पर भी पड़ा है। नक्सली पैसा इकट्ठा करने को लेकर निर्माणाधीन व प्रस्तावित सड़कों, पुल व पुलियों की गिनती कर रहे हैं।
इन योजनाओं के ठेकेदारों से लेवी वसूलने को लेकर माओवादी सूची बना रहे हैं। उक्त रिपोर्ट विशेष शाखा ने विभिन्न थानों को दी। इस सूचना पर सीआरपीएफ ने ऊपरघाट में सर्च अभियान चलाया। खबर है कि 12 लोगो को सीआरपीएफ ने उठाया है। हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार झुमरा और पारसनाथ जोन के प्रभारी कमांडर इनामी माओवादी रणवीर दा एक सप्ताह से ऊपरघाट के विभिन्न इलाकों में अपने दस्ते के साथ भ्रमण कर रहा है। दिन के उजाले में बाइक और रात में पैदल घूमकर विकास योजनाओं की गिनती कर रहा है। कौन सी योजा कितनी राशि की है, यह भी मालूम किया जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि इनामी माओवादी रणवीर दा ा पिछले एक सप्ताह से छोटकी कुड़ी-सिझवा खलार के जंगल में रुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।