रवींद्र पांडेय को मिला निर्दलीय संतोष महतो का साथ
फुसरो में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पाण्डेय को निर्दलीय संतोष महतो का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि वे आजसू पार्टी के सच्चे सिपाही रहे हैं, लेकिन क्षेत्र की दुर्दशा देखकर निर्दलीय चुनाव...
फुसरो। बेरमो विधानसभा में एनडीए से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पाण्डेय की स्थिति और मजबूत होती जा रही है। रविवार की रात निर्दलीय संतोष कुमार महतो ने इनको अपना समर्थन दे दिया। फुसरो के करगली स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में आजसू पार्टी के वरीय नेता गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व वरीय नेता सह घटवार घटवाल आदिवासी महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह की मौजूदगी में निर्दलीय संतोष महतो ने भाजपा प्रत्याशी रवींद्र पाण्डेय को समर्थन सौंपते हुए मिलकर रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की बात कही। संतोष महतो ने कहा कि मैं आजसू पार्टी का सच्चा सिपाही रहा हूं परंतु बेरमो विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा देखकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गया था। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की करारी हार के साथ विदाई नहीं होगी, तबतक न तो इस क्षेत्र का विकास होगा और न ही जनता का। वहीं भाजपा प्रत्याशी रवींद्र पाण्डेय ने कहा कि अब निश्चित रूप से बेरमो विधानसभा में हर ओर कमल-केला के साथ जीत का पताका फहरेगा। झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने को सभी ने ठान लिया है। वहीं गोमिया विधायक डॉ लंबोदर ने कहा कि बेरमो विधानसभा से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रवींद्र पाण्डेय सदैव जनता के सुख-दुख में साथ रहते हैं। इनकी सेवाभाव सच्ची है। इसलिए आगामी 20 नवंबर को बेरमो की जनता कमल का बटन दबाकर इनको एक लाख से पार मतदान करेगी। इस दौरान आजसू पार्टी के सूरज महतो व महेंद्र चौधरी के अलावा एनडीए के अन्य नेता भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।