रमेशिम फाउंडेशन ने 130 मजदूरों को किया सम्मानित
बोकारो में रमेशिम इंटरनेशनल फाउंडेशन ने रविवार को आशालता विकलांग केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर 130 कुशल मजदूरों को प्लास्टिक की कुर्सी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में...
बोकारो। रमेशिम इंटरनेशनल फाउंडेशन बोकारो शाखा की ओर से रविवार को आशालता विकलांग केंद्र के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्लांट में कार्यरत कुल 130 कुशल मजदूरों को एक प्लास्टिक की कुर्सी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुछ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके बाद विजेता मजदूरों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। प्रमोद कुमार गुप्ता ने फाउंडेशन के कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया फाउंडेशन वर्ष 2011 से समाज सेवा के कार्य करता आ रहा है। इसमें गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना, प्लांट में कार्यरत मजदूरों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करना, गर्मी में प्याउ के साथ पेयजल की व्यवस्था करना व कांवरियां लोगों को जलपान कराना प्रमुख है। राज श्रीवास्तव के कार्यक्रम में गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध किया। इस कार्यक्रम में अमित गुप्ता, संजय चंद, महेंद्र चतुर्वेदी, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार रजक, रीता चतुर्वेदी, नेहरू श्रीवास्तव, संजीव कुमार,अमित ओझा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।