तुपकाडीह में रामनवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न
बोकारो के तुपकाडीह में रामनवमी पर पांच झंडा शोभायात्रा का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भव्य झांकी के साथ चैती दुर्गा मंदिर और बाबा महादेववर नाथ मंदिर में पूजा की। जुलुस को संभालने के लिए पुलिस बल ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 7 April 2025 05:37 AM

बोकारो। तुपकाडीह में रामनवमी पर पांच झंडा शोभायात्रा का मिलन रविवार को तांतरी मेनरोड में हुई। भव्य झांकी और जयकारे के साथ रेलवे स्टेशन रोड, मेनरोड व आंबेडकर नगर झंडा का तांतरी और मानगो झंडा लेकर सभी रामभक्तों ने चैती दुर्गा मंदिर और बाबा महादेववर नाथ मंदिर पहुंच कर पूजा की। इस बड़े जुलुस को संभालने के लिए जरीडीह और बालीडीह ओपी थाना पुलिस के साथ जिले से आये अन्य पुलिस बल ने भी सहयोग किया। आरएसएस के कार्यकर्ता और नोजवान बम ग्रुप आदि संगठनों की ओर से सभी श्रद्धालुओं के बीच शर्बत, गुड़ व चना का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।