Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsRailway Employee Arrested for Fraud in West Bengal Shiv Prasad Mahto Caught at Pundag Station

ठग रेलकर्मी बंगाल से बालीडीह पुलिस के हाथों गिरफ्तार

ठग रेलकर्मी बंगाल से बालीडीह पुलिस के हाथों गिरफ्तार ठग रेलकर्मी बंगाल से बालीडीह पुलिस के हाथों गिरफ्तार ठग रेलकर्मी बंगाल से बालीडीह पुलिस के हाथों

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 4 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

मजबूरी व व्यवसाय का झांसा देकर दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले रेलकर्मी शिव प्रसाद महतो को बालीडीह पुलिस ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया स्थित पुंदाग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर रखा था। परंतु वो लंबे समय से पुलिस की आंख में धूल झोंककर पश्चिम बंगाल में छुपा था। बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बोकारो रेलवे में काम करते हुए दर्जनों लोगों को अपने मजबूरी व व्यवसाय में लाभ का भरोसा दिलाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया। ठगी के पांच मामलों में उसके खिलाफ चेक बाउंसिंग के बाद कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। इस बीच वारंटी ट्रांसफर करवरकर जोन के कई हिस्सों में पुलिस से बचकर काम करता रहा। इसकी सूचना आधिकारिक तौर पर पुलिस को नहीं मिल पा रही थी। बालीडीह पुलिस कोर्ट से जारी गैर जमानतीय वारंट के तामिल के लिए तत्पर थी इसी कड़ी में पुलिस को उसके पुनदाग रेलवे स्टेशन में होने की सूचना मिली। वरीय पुलिस अधिकारी से अनुमति हासिल कर तत्काल टीम गठित की गई। फिर उसे पुरुलिया के पुंदाग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर बोकारो लाया गया। उसकी गिरफ्तारी से फिलहाल ठगी के पांच मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें