Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोPumpkin Distribution for Chhath Festival by Daial Saw in Bundu

छठव्रतियों के बीच कद्दू का निःशुल्क वितरण

बुंडू के केवट टोला निवासी दयाल साव ने छठ पर्व के मौके पर छठव्रती महिलाओं के बीच कद्दू का वितरण किया। उन्होंने गागी हाट में स्टॉल लगाकर निःशुल्क कद्दू बांटे। दयाल साव पिछले कई सालों से यह सेवा कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 5 Nov 2024 05:15 PM
share Share

पेटरवार, प्रतिनिधि। आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ के मौके पर बुंडू के केवट टोला निवासी सह सब्जी मंडी के थोक व्यापारी दयाल साव ने मंगलवार को नहाय खाय के दौरान छठव्रती महिलाओं के बीच कद्दू का वितरण किया। दयाल साव पिछले कई सालों से छठव्रती महिलाओं के बीच निःशुल्क कद्दू का वितरण करते आ रहे हैं। मंगलवार हाट के दौरान उन्होंने गागी हाट में स्टॉल लगाकर अपने हाथों से छठव्रती महिलाओं के बीच कद्दू का निःशुल्क वितरण किया। उन्होंने कहा कि जब तक रहेंगे तब तक छठव्रती महिलाओं के बीच कद्दू का निःशुल्क वितरण करते रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें