Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsProtests Erupt in Gomia Against Amit Shah s Alleged Insult to Dr B R Ambedkar

गोमिया व साड़म में पैदल मार्च-प्रदर्शन कर अमित शाह का पुतला दहन

गोमिया में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का कथित अपमान करने के खिलाफ कई संगठनों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफे की मांग की और कहा कि यह अपमान पूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 23 Dec 2024 01:55 AM
share Share
Follow Us on

गोमिया। गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का कथित परिहास करने के विरोध में कई संगठनों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने रविवार को गोमिया में प्रदर्शन किया। गोमिया बैंक मोड़ से लेकर गोमिया चौक तक पैदल मार्च किया और नारेबाजी की। साथ ही गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि संसद में बाबा साहेब का अपमान पूरे देश के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों का अपमान है। बाबा साहेब के बनाए संविधान के कारण ही आज भारत विभिन्न जातियों, धर्मों और संस्कृतियों के बावजूद एकजुट हैं। भीम आर्मी के मुकेश अंबेडकर ने कहा कि संविधान को कमजोर करने की साजिश हो रही है, जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। अर्जक संघ के मनोज कुमार ने कहा कि बाबा साहेब के विचार ही भारत की नींव हैं। गोमिया में हुए इस प्रदर्शन ने स्थानीय स्तर पर एक नई बहस छेड़ दी है। प्रदर्शनकारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी, तो इस आंदोलन को राज्यभर में फैलाया जाएगा। भीम आर्मी सुरेंद्र, अनिल कुमार, श्रवण राम, राजू, लखेंद्र, रविशन, हेमंत, बाबूचंद, धर्मनाथ, रंजीत, सिकंदर, दिलीप, शिवा, राजकुमार, जगरनाथ, शंकर, तिलेश्वर, रोहित, कांग्रेस पार्टी प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, मुखिया बंटी उरांव, रामबृक्ष मुर्मू, अधिवक्ता रोहित ठाकुर, बद्री पासवान, विक्की गंझू आदि थे। इधर, देशभक्त नागरिक मंच बोकारो की ओर से साड़म के कोरोना बाजार में अमित शाह का पुतला जलाया गया। कम्युनिस्ट नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि बाबा साहेब का अपमानजनक ढंग से उद्धृत कर भाजपा का देश के महापुरुषों के प्रति नकारात्मक सोच फिर से ताजा हो गया है। गुड़िया देवी एवं शाहजहां खातून ने पुतला में आग लगाई। भाकपा अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति एवं अनवर रफी, ठेकेदार मजदूर यूनियन के उप सचिव मुकुंद साव, आदिवासी महासभा के जिला सचिव बिरालाल किस्कू, राजेश करमाली, चमन केवट, दिलगर केवट, बंधन महतो, सुरेश प्रजापति, जीतू सिंह, खुर्शीद आलम, पुष्पा देवी, रीना देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें