सेल में बोनस की मांग पर मजदूरों ने एनजेसीएस नेताओं का फूंका पुतला
सेल में बोनस की मांग पर मजदूरों ने एनजेसीएस नेताओं का फूंका पुतलासेल में बोनस की मांग पर मजदूरों ने एनजेसीएस नेताओं का फूंका पुतलासेल में बोनस की मांग
बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल में बोनस के मुद्दे पर नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील के नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेम सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को यूनियन नेताओं का पुतला फूंका। नया मोड़ में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पुतला दहन कार्यक्रम में भारी संख्या में संगठन के मजदूरों ने सेल प्रबंधन और एनजेसीएस के खिलाफ नारे लगाए। अपने संबोधन में प्रेम कुमार ने कहा एनजेसीएस नेता और सेल प्रबंधन के मिलीभगत से इस बार फिर दुर्गा पूजा से पूर्व बोनस का मिलना मुश्किल हो गया है। बोनस का पैसा रोककर ये एनजेसीएस नेता सेल प्रबंधन को फायदा पहुंचा रही है। लेकिन कर्मचारियों को इससे वंचित किया जा रहा है। कहा अगस्त माह से ही बोनस की मांग की गई थी। लेकिन अब प्रबंधन के इस रवैये से कर्मचारी और ठेका मजदूरों में निराशा और आक्रोश है। संघ की ओर से कर्मचारियों के लिए 80000 और ठेका श्रमिको को 30000 रुपए बोनस देने का मांग की गई है। लेकिन नई दिल्ली में एनजेसीएस नेताओं ने अपनी बातों को गंभीरता से नहीं रखा। मौके पर महामंत्री सुरेंद्र महतो,कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार,संयुक्त महामंत्री शम्भू कुमार, संयुक्त महामंत्री मुकेश कुमार,संतोष टाइगर,राम कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंग, अमित कुमार सिन्हा,उपाध्यक्ष मनोज सिंह,घनश्याम, दिलीप कुमार,दिनेश मांझी अमीर परवेज,आशीष कुमार सिन्हा, अशोक कुमार ,अरुण कुमार,महेश कुमार,हरिमोहन शर्मा,शुशील कुमार,राजेन्द्र महतो, लाल बाबू ,सत्येंद्र कुमार,अनिल सिंह, विवेकानंद पाल, राजेश कुमार रजवार,रोहित कुमार सिंहत्रिलोचन मोदी,राम चन्द्र नायक,अमित सिन्हा,
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।