Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोProtest by Supply Workers and Drivers at DVC Bokaro Thermal Plant for Better Wages and Medical Facilities

बोकारो थर्मल में मजदूरों व चालकों का विरोध प्रदर्शन

बोकारो थर्मल में झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले सप्लाई मजदूरों और निजी वाहन चालकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डीवीसी प्रबंधन को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें चिकित्सीय सुविधाएं और वेतन बढ़ोतरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 15 Sep 2024 08:59 PM
share Share

बोकारो थर्मल। झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूरों एवं निजी वाहन चालकों ने बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर परियोजना प्रधान कार्यालय टेक्निकल भवन के समीप प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीवीसी प्रबंधन को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। सप्लाई मजदूरों को चिकित्सीय सुविधा देने, डीवीसी के निजी वाहन चालकों की वेतन बढ़ोत्तरी करने सहित अन्य सुविधाओं की मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के बाद सभा की गई। झारखंड श्रमिक संघ के बोकारो थर्मल शाखा सचिव गणेश राम व रीतलाल महतो ने कहा कि बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर व बाहर ठेकेदार के अधीन डीवीसी अधिकारियों का वाहन चला रहे निजी वाहन चालकों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जाती है। प्लांट के अन्दर व बाहर कुल 22 निजी वाहन चालक कार्यरत हैं। जिनका इपीएफ भी नहीं काटा जा रहा है। इन्हें इएसआईसी का लाभ भी नहीं मिल रहा है न ही बोनस दिया जाता है। इसके अलावा डीवीसी प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूरों को चिकित्सीय सुविधा भी नहीं दी जा रही है। इसके अलावा वार्षिक रखरखाव एएमसी व एआरसी मजदूरों को भी सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की मांग शामिल है। विष्णु गोस्वामी, जहरू उराव, किशुन महतो, लक्ष्मण महतो व घनु पासवान सहित कई ठेका मजदूर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख