विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने नियोजन की मांग को लेकर घेरा बीएसएल डीआई का आवास
विस्थापित अप्रेंटिस संघ के घेराव के कारण दो घंटे से आवागम रहा प्रभावितविस्थापित अप्रेंटिस संघ ने नियोजन की मांग को लेकर घेरा बीएसएल डीआई का आवासविस्था
बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्य शुक्रवार सुबह 6 बजे से बीएसएल निदेशक प्रभारी के आवास का घेराव किया। घेराव के चलते दोपहर करीब तीन बजे सड़क जाम हो गया। करीब दो घंटे तक नया मोड़ से चास जाने वाला रास्ता पूरी तरह से प्रभावित रहा। मांगों के समर्थन में संघ के सदस्य सुबह से जुटने जुटने लगे थे। घेराव को लेकर होमगार्ड के जवान पहले से तैनात थे। संघ के सदस्य दुर्गा चरण महतो ने बताया कि नियोजन की मांग को लेकर 13 सितंबर को बीएसएल प्रबंधन से वार्ता हुई थी। बावजूद इसके प्रबंधन का कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ। बाध्य होकर निदेशक प्रभारी के आवास का घेराव करना पड़ा। उन्होंने बताया कि चास एसडीओ ने शाम करीब 7 बजे वार्ता के लिए बुलाया है। नियोजन की मांग को लेकर सकारात्मक वार्ता नहीं हुआ तो घेराव जारी रहेगा। कार्यक्रम में कामरान, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंद्रकांत कुशवाहा, मोहम्मद जिलानी, प्रदीप सोरेन, शहीद राजा, सरोज, संगीता, शबाना व सुमन कुमारी सहित अन्य शामिल थे।
दो घंटे आमजन रहे परेशान :
अप्रेंटिस संघ के घेराव को लेकर शाम करीब बजे सड़क जाम हो गया। चास से नया मोड़ और नया से चास जाने वाला आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग लगी। जाम की स्थिति ऐसे की पैदल मार्च करना भी लोगों को मुश्किल हो गया। जाम में फंसे लोग हलकान-परेशान रहें। जाम में फंसे लोगों का कहना कि घेराव स्थल से महज 10 कदम पर जिला समाहरणालय व एसपी का कार्यालय है। लेकिन किसी अधिकारी ने पहल नहीं किया। और ना ही पुलिस के जवान नजर आएं। सुबह में प्रदर्शनकारी सड़क के एक ओर बैठे हुए थे। प्रदर्शन करने के दौरान दो ओर की सड़कें जाम हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।