आदिवासी गांवों में सोहराय पर्व की तैयारी
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सोहराय पर्व को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड के आदिवासी गांवों में तैयारी की जा
चंद्रपुरा। सोहराय पर्व को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड के आदिवासी गांवों में तैयारी की जा रही है। प्रखंड के तेलेा सरैयाटांड़ भुरसाबाद, जिलपु बेड़ा, बुढ़ीडीह, परसाडीह, पडरिया आदि में इस पर्व को मनाने के लिए गांवों में विशेष तैयारी है। आदिवासी परिवार अपने-अपने घरों की सफाई में जुट गए हैं। जिलपू बेड़ा में मांझी हड़ाम प्रेम सोरेन, जोग मांझी व होदिस मूर्मू की देखरेख में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। यहां सोहराय पर्व धूमधाम पारंपारिक ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। यहां पर आगामी 8 जनवरी को गोठ पूजा, 9 को गोहाल पूजा एवं 10 जनवरी को बरद खूंटा आयोजित किया जायेगा। रूपलाल टुडू एवं ज्योति टुडू ने बताया कि यह पूजा पशुधन की पूजा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व की धूम रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।