Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsPreparation for Sohrai Festival in Tribal Villages of Chandrapura

आदिवासी गांवों में सोहराय पर्व की तैयारी

चंद्रपुरा प्रखंड के आदिवासी गांवों में सोहराय पर्व की तैयारी चल रही है। ग्रामीण अपने घरों की सफाई कर रहे हैं और 8 जनवरी से गोठ पूजा, 9 जनवरी को गोहाल पूजा और 10 जनवरी को बरद खूंटा का आयोजन किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 31 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

चंद्रपुरा। सोहराय पर्व को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड के आदिवासी गांवों में तैयारी की जा रही है। प्रखंड के तेलेा सरैयाटांड़ भुरसाबाद, जिलपु बेड़ा, बुढ़ीडीह, परसाडीह, पडरिया आदि में इस पर्व को मनाने के लिए गांवों में विशेष तैयारी है। आदिवासी परिवार अपने-अपने घरों की सफाई में जुट गए हैं। जिलपू बेड़ा में मांझी हड़ाम प्रेम सोरेन, जोग मांझी व होदिस मूर्मू की देखरेख में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। यहां सोहराय पर्व धूमधाम पारंपारिक ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। यहां पर आगामी 8 जनवरी को गोठ पूजा, 9 जनवरी को गोहाल पूजा एवं 10 जनवरी को बरद खूंटा आयोजित किया जायेगा। रूपलाल टुडू एवं ज्योति टुडू ने बताया कि आठ जनवरी से पर्व की शुरुआत होगी। यह पूजा पशुधन की पूजा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व की धूम रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें