Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोPreparation for Akhand Harikirtan Aashtjam on November 15 in Chas

भजन संध्या की तैयारी को लेकर समिति ने लिया जायजा

भजन संध्या की तैयारी को लेकर समिति ने लिया जायजा भारी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु चित्र परिचय- चास- 1 में अखंड हरिकिर्तन अष्टजाम के तैयारियों का

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 13 Nov 2024 05:42 PM
share Share

चास प्रतिनिधि। चास कुंवर सिंह कॉलोनी हनुमान मंदिर आखाड़ा परिसर में 15 नवंबर को आयोजित अखंड हरिकिर्तन अष्टजाम की तैयारी को लेकर बुधवार को आयोजक समिति ने निरीक्षण किया। समिति के अनिल सिंह सहित शामिल टीम सदस्यों ने कार्यो के सफल संचालन को लेकर कमेटी सदस्यों के बीच विभिन्न कार्यो का बटवारा करते हुए दायित्व सौंपा। 16 नवंबर के भजन किर्तन संध्या में चंदन राज की प्रस्तुति पर चर्चा हुई। सदस्यों ने बताया कि भजन संध्या का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। भारी संख्या में भजन संध्या में जिले से श्रद्धालु शामिल होंगे। इस बाबत समिति के उतिन यादव ने बताया कि कोरोना संकट के बाद इस बार भव्य आयोजन की तैयारी है। किर्तन में पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो इसको लेकर समिति के सदस्यों के बीच विशेष निगरानी व संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई। अवसर पर छोटे लाल, राज किशोर सिंह, निर्मल यादव, रामाशंकर सिंह, अजय पाल सहित अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें