Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsPower Supply Improvement in Chas Replacement of Old Wires and Transformers Upgradation

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रांस्फॉर्मरों की बढ़ेगी क्षमता,गर्मी में मिलेगी भरपुर बिजली

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रांस्फॉर्मरों की बढ़ेगी क्षमता,गर्मी में मिलेगी भरपुर बिजलीशहर और ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रांस्फॉर्मरों की बढ़ेगी क्षमता,

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 2 Jan 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on

चास प्रतिनिधि। चास निगम व प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली तारों के मक्कड़जाल से इस गर्मी में राहत मिल जाएगी। इसको लेकर बिजली विभाग की ओर से जर्जर तारों को बदलने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। मेन लाईन के साथ सफ्लाई तारों को भी बदलने की योजना है। इसके अलावे जहां बांस आदि के सहारे लोगों के घरों तक बिजली पहुंची है, उन क्षेत्रों में पोल भी दिया जा रहा है। निगम क्षेत्र में करीब दस से अधिक मोहल्ला में बांस के सहारे लोगों के घरों तक बिजली पहुंची है। क्षेत्र के संकीर्ण मोहल्ला में जर्जर तार व बिजली की मकड़जाल से लोगों में दहशत है। आए दिन जर्जर तारो से स्पार्क के कारण आगलगी की घटनाएं प्रकाश में आती है। जिसमें बाउरी टोला, कुलदीप टाकीज गली, पुराना बाजार, स्वर्णकार मोहल्ला, सोलागिडीह, धर्मशाला चौक , महावीर चौक शामिल है। इससें आए दिन बिजली करंट लगनें का खतरा निवासियों को होता है।

कनेक्शनों के अनुसार सभी ट्रांसफार्मरों में क्षमता बढ़ेगा :

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्शनों के अनुसार सभी ट्रांसफार्मरों में पावर बढ़ाए जाने की तैयारी है। जिसमें गुरूद्वारा, चास, बाइपास, नंदुआस्थान, न्यू पिंडरगढ़िया, सोलागिडीह, बाउरी टोला, मुस्लिम मोहल्ला, स्वर्णकार मोहल्ला, कांड्रा के कुछ टोला शामिल है। इन क्षेत्रों में प्रतिदिन उपभोक्ताओं का संख्या बढ़ रहा है, लेकिन अभी तक पुराने सिस्टम पर ही क्षेत्र में पावर सफ्लाई है। जिससे आवश्यकता अनुसार संबंधित क्षेत्र में पावर नही मिल पाने की शिकायत है। ऐसे में संबंधित फीडर में क्षमता से कम बिजली मिलने पर पावर कट की समस्या बनती है। इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नये साल से प्रस्तावित सभी योजनाओं पर काम दिखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें