Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsPower Outages Hit Chas City Amid Rising Temperatures Consumers Outraged

तापमान बढ़ने के साथ बिजली ट्रीप की समस्या शुरू, उपभोक्ता परेशान

तापमान बढ़ने के साथ बिजली ट्रीप की समस्या शुरू, उपभोक्ता परेशानतापमान बढ़ने के साथ बिजली ट्रीप की समस्या शुरू, उपभोक्ता परेशानतापमान बढ़ने के साथ बिजली ट

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 13 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
तापमान बढ़ने के साथ बिजली ट्रीप की समस्या शुरू, उपभोक्ता परेशान

चास, प्रतिनिधि। तापमान बढ़ने के साथ ही चास शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ट्रीप की समस्या से उपभोक्ता जुझने लगे हैं। विगत तीन-चार दिनों से अधिकांश इलाकों में इंसुलेटर और ट्रांसफार्मर में फ्यूज उड़ने की शिकायत होने लगी है। विभिन्न इलाकों में बिजली गुल को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है। बढ़ेको ले तापमान कर फीडरों में एक-एक घंटे के अंतराल में बिजली दी जा रही है। कुछ फीडरों में तो दो से तीन घंटे की कटौती की जा रही है। जिसमें गुरूद्वारा, बाइपास, पिंड्राजोरा शामिल है। पंखे, कूलर नहीं चलने से लोग उमसभरी गर्मी से परेशान होने के साथ गृहिणियों के घरेलू कामकाज बिगड़ने लगे हैं।

आमजनों की दिनचर्या बदल गयी है। कारोबार से लेकर किसानों की खेती प्रभावित होने लगा है। सुबह से देर रात तक बिजली कटौती होने से बच्चे, बूढ़े, मरीज, जवान सभी प्रभावित है। बिजली कटौती होने से इंवर्टर पूरा चार्ज नहीं हो पा रहा है, वो भी फेल होने लगा है। लचर बिजली व्यवस्था के चलते शहरवासियों में पूरा गुस्सा है। योजना बनाकर आंदोलन पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। होटलों व घरों की खाद्य सामाग्रियां हो रही बर्बाद : गहराई बिजली संकट से होटलों और घरों में भारी मात्रा में खाद्य सामाग्रियां बर्बाद हो रही है। फ्रीज भी काम नहीं कर रहा है। इसमे रखे सब्जी व फल सहित अन्य खाने के सामान खराब होने लगे हैं। एक होटल व्यवसायी पीयूष कुमार ने बताया कि मटन, चिकन, पनीर, आईसक्रीम, दुध बगैर फ्रीज में अधिक देर तक नहीं रखा जा पा रहा हैं। फ्रीज में ऐसे सामानों को नही रखने से इसमें महक होता है। गुरूदारा रोड़ के दुकानदारों ने फ्रीज में आईसक्रीम व कोल्डड्रिंक रखना बंद कर दिया है। बंदी के कगार पर उद्योग : लचर बिजली व्यवस्था का असर उद्योग-धंधो पर भी पड़ने लगा है। शहर के कई कारोबार बंदी के कगार पर पहुंच गई है। एक माह से कई उघोगों के उत्पादन प्रभावित हो गया है। इस संबंध में व्यवसायी पंकज सिंह, अनादी झा, नरोत्तम झा ने कहा कि सुबह से देर रात की बिजली कटौती ने व्यवसायियों को मुश्किलों में डाल दिया है। जेनरेटर के सहारे कुछ घंटे व्यवसाय किया जा सकता है। सुबह से देर रात तक जेनरेटर चलने से मुनाफा की जगह भारी नुकसान होगा। ऐसे में बिजली से संचालित व्यापार व्यवसायियों को कर्जा में डाल दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें