बिजली संकट जल्द दूर करें : डीसी
उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में उत्पन्न बिजली संकट को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में बिजली विभाग के...
उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में उत्पन्न बिजली संकट को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को फुदनीडीह, बरमसिया व जैनामोड़ पावर ग्रीड को जल्द से जल्द वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित चालू करने का निर्देश दिया। ताकि जिले में बिजली संकट को दूर किया जा सके।
प्रवासी मजदूरों को न हो समस्या : उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को क्वारंटान सेंटरों में रखा गया है। वहां बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करें। ताकि 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि को बेहतर तरीके से पूरा कर सकें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन काल के दौरान आनेवाला 15 दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण है।
व्यवधान किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं : बैठक में अधीक्षण अभियंता व कार्यापालक अभियंता विद्युत विभाग ने उपायुक्त को बताया कि कई प्रखंडों में बिजली के तार, पोल व ग्रीड बिछाने में स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। जबकि विभाग की ओर से उन्हें फसल क्षतिपूर्ति की राशि दी गई है। खासतौर पर पेटरवार एवं नवाडीह प्रखंड में इस तरह की समस्या ज्यादा आ रही है। उपायुक्त ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कहा कि विकास के कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खास तौर पर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पेयजल एवं सड़क निर्माण आदि जैसे विकास कार्य में किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न करनेवालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जमीन का मुआवजा हो या किसी प्रकार की फसल क्षतिपूर्ति इस तरह की समस्या का अपर समाहर्ता के माध्यम से किया जाएगा।
विधायकों ने बिजली समस्या को डीसी के समक्ष रखा : समीक्षा बैठक के दौरान बोकारो विधायक विरंची नारायण व गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने अपने -अपने क्षेत्र से संबंधित बिजली संकट की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने विधायकों की समस्याओं के निष्पादन के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को दिशा निर्देश दिया। कहा कि इन क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली सुचारू रूप से बहाल करें।
समस्या है तो जिला नियंत्रण कक्ष में करें शिकायत : उपायुक्त ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 06542-222111 में विभाग के कर्मियों को पदस्थापित करें। ताकि आम लोग नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बिजली संकट होने पर विद्युत विभाग को त्वरित सूचना दे सकें और इसका निष्पादन जल्द से जल्द करें। उन्होंने कहा जिला नियंत्रण कक्ष 7 दिन एवं 24 घंटे सुचारू रूप से चलाएं। लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन जिला प्रशासन की ओर से 500 समस्याओं समाधन जिला नियंत्रण कक्ष से करा रही है। पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का निष्पदान भी जिला नियंत्रण कक्ष को माध्यम से किया जा रहा है.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।