Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोPoor students list prepared for enrollment in Bokaro public schools

बोकारो के पब्लिक स्कूलों में नामांकन को लेकर गरीब छात्र-छात्राओं की सूची तैयार   

जिले के पब्लिक स्कूलों में पहली कक्षा में नामांकन को लेकर गरीब छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर ली गई है। शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत पहली कक्षा में नामांकन के लेकर गरीब छात्र-छात्राओं की पहली सूची...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Mon, 1 June 2020 05:07 PM
share Share
Follow Us on

जिले के पब्लिक स्कूलों में पहली कक्षा में नामांकन को लेकर गरीब छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर ली गई है। शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत पहली कक्षा में नामांकन के लेकर गरीब छात्र-छात्राओं की पहली सूची स्कूलों को भेज दी है। 

अभिभावक पब्लिक स्कूलों की प्रवेश कक्षा में अपने छात्र-छात्राओं का नामांकन करा सकेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीई सेल के नोडल पदाधिकारी रेणुका तिग्गा ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूलों के प्राचार्य को  पत्र भेज दिया है। कहा गया कि  नामांकन के विरुद्ध 25 प्रतिशत सीट पर कोटे के अंतर्गत आनेवाले छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराते हुए प्रतिवेदन सात दिन में शिक्षा विभाग कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। शिक्षा विभाग ने  प्रथम चरण में 293 गरीब छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर ली है। स्कूलों को भेजे गए पत्र में कहा गया कि स्कूल प्रबंधन गरीब व अभिवंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं के नामांकन के पूर्व उनके आवास की जांच कर सकेंगे। 

सबसे पहले एक किलोमीटर से तीन किलोमीटर तक की दूरी वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूल से आवास की दूरी की गलत घोषणा के आधार पर चयन रद्द करने की स्थिति में नियमानुसार साक्ष्य पेश करना होगा। पहली कक्षा में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समेत 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग अनाथ व कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा। उन छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके परिवार के सभी स्रोत से वार्षिक आय 72000 रुपए से कम होगी। इसके लिए छात्र के अभिभावक का आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य होगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें