54 पी-प्लस वन के मतदान कर्मियों ने वज्रगृह में जमा किया ईवीएम-वीवीपैट
54 पी-प्लस वन के मतदान कर्मियों ने वज्रगृह में जमा किया ईवीएम-वीवीपैट 54 पी-प्लस वन के मतदान कर्मियों ने वज्रगृह में जमा किया ईवीएम-वीवीपैट 54 पी-प्ल
बोकारो, प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 54 पी-प्लस वन मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों ने गुरुवार की सुबह चास आईटीआई कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित वज्रगृह में ईवीएम-वीवीपैट जमा किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव खुद इसकी निगरानी कर रही थीं। रिसिविंग सेंटर पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एआर राहुल नाध, निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी पीयूष, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी गोमिया अफताब आलम सहित अन्य पदाधिकारी ईवीएम-वीवीपैट जमा होने तक मुस्तैद रहे। राजनीतिक पार्टी, अभ्यर्थी प्रतिनिधियों एवं सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के वज्रगृह को सील किया गया। वहीं, सामान्य प्रेक्षक व संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में रिजर्व ईवीएम-वीवीपैट को भी चिन्हित वज्र गृह में रखकर सील कर दिया गया। उल्लेखनीय हो कि जिले में कुल 103 मतदान केंद्र पी-प्लस वन मतदान केंद्र थे। जिसमें बोकारो जिला अंतर्गत 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 54 मतदान केंद्र एवं डुमरी विधानसभा (शेष) अंतर्गत 49 मतदान केंद्र शामिल है। 33 डुमरी विधानसभा अंतर्गत पी-प्लस वन मतदान केंद्रों का ईवीएम-वीवीपैट गिरिडीह जिला स्थित वज्रगृह गया, जबकि 34 गोमिया विधानसभा अंतर्गत पी-प्लस वन मतदान केंद्रों का ईवीएम-वीवीपैट कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास स्थित वज्रगृह में जमा किया गया। वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा ने लिया। उन्होंने त्रस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।