एक पेज की सेकेंड लीड: ऊपरघाट में शराब भरी कार जब्त, चालक भाग निकला
बोकारो थर्मल के ऊपरघाट क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 14 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की। चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। पिछले छापे में एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट क्षेत्र के कंजकिरो पंचायत के पिलपिलो उमवि के समीप एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान शुक्रवार की देर रात पेंक-नारायणपुर थाना की पुलिस ने एक कार से 14 कार्टून में रखे विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि उस सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक चार पहिया वाहन पिलपिलो मोड़ की और से आ रही थी। पुलिस बलों ने वाहन को टार्च की रौशनी जलाकर रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वाहन चला रहा चालक पुलिस बल के पहुंचने से पहले गाड़ी खड़ाकर जंगल में भाग गया। अंधेरा होने के कारण वह भागने में सफल रहा। जब्त इंडिगो कार (जेएच07डी-2851) की डिक्की और पिछली सीट से अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। अभियान में सअनि मनन साह गौंड़ सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
मालूम हो कि 26 अक्टूबर को एसपी को गुप्त सूचना पर बरई पंचायत के मुहबिछवा गांव के यमुना गंझू के घर में में छापामारी कर अवैध अंग्रेजी शराब का मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। यमुना गंझू, हिरामण गंझू, शंभू साव व पुरजीत साव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। हालांकि तीन माह बाद भी एक भी नामजद अभियुक्त को पुलिस पकड़ नहीं पायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।