Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोPolice removed as Haat was set up in Bokaro Sector 5

बोकारो सेक्टर 5 में हाट लगने के साथ ही पुलिस ने हटाया

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेक्टर 5 में शनिवार को लगने वाले हाट बाजार पर प्रतिबंध लगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 24 April 2021 11:20 PM
share Share

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेक्टर 5 में शनिवार को लगने वाले हाट बाजार पर प्रतिबंध लगा दिया। जबकि सुबह में कई दुकानदारों ने सेक्टर 5 हटिया में आकर सब्जी समेत अन्य फल आदि बेचना शुरू ही किया था। इसी क्रम में प्रशासन और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में सभी को हटाया गया। जिसके बाद सभी सब्जी विक्रेताओं ने पेड़ के नीचे अपनी दुकान लगाई। जहां लोगों ने जरूरत अनुसार सब्जी की खरीदारी की।

इस संबंध में लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान हाट बाजार को लेकर कोई समय सीमा या अन्य सूचना दुकानदारों को अब तक नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि हटिया लगाना ही है तो दूरी बनाकर अपनी दुकान लगाएं। ताकि लोगों की भीड़ नहीं हो पाए। जबकि हाट बाजार जाने पर लोगों की भीड़ होनी स्वभाविक है। हाट बाजार लगाने वाले दुकानदारों को व लोगों को सामान खरीदने जाने पर उन्हें मास्क का उपयोग करने को भी कहा गया है व सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें