वोकेशनल कोर्स के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं बना रही एलईडी बल्ब
वोकेशनल कोर्स के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं बना रही एलईडी बल्ब वोकेशनल कोर्स के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं बना रही एलईडी बल्ब वोकेशनल को
कसमार प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल दांतू की पांच छात्राएं (रानी कुमारी, उषा कुमारी, अपर्णा कुमारी, पूजा कुमारी, दिपीका कुमारी और प्रिती कुमारी) ने मंगलवार को उपायुक्त विजया जाधव से मुलाकात कर यूएन वोमेन एंड फोर्ड टीम की ओर से प्रकाशित पुस्तक “हम” की एक प्रति उपलब्ध कराया। छात्राओं ने बताया इस पुस्तक में उनकी सफलता की कहानी प्रकाशित हुई है। उपायुक्त ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं की टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं दी, उनका हौसला बढ़ाया। छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के वोकेशनल ट्रैनिंग के माध्यम से उन्होंने सौर उर्जा आधारित प्रकाश व्यवस्था का गुण सीखा। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था ने इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी। इसमें विद्यालय के वेकेशनल शिक्षक अनिमेष का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। सोलर ट्री व सौर ऊर्जा आधारित लाइट का निर्माण किया। आज वह पढ़ाई के बाद खाली समय में घरों को रौशन करने वाले एलईडी ब्लब का निर्माण कर रही है। छात्राओं की टीम ने एलईडी ब्लब का नमूना भी उपायुक्त को भेंट किया। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर को जिले के विभिन्न कार्यालयों में इस्तेमाल होने वाले ब्लब की आपूर्ति छात्राओं की टीम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।