जरीडीह में मिले धमकी भरे उग्रवादी पर्चे का हैंड राइटिंग सुखदेव नगर व अरगोड़ा से मैच
जरीडीह में मिले धमकी भरे उग्रवादी पर्चे का हैंड राइटिंग सुखदेव नगर व अरगोड़ा से मैचजरीडीह में मिले धमकी भरे उग्रवादी पर्चे का हैंड राइटिंग सुखदेव नगर
बोकारो। जरीडीह कोचागोड़ा में भारतमाला परियोजना के तहत जैनामोड़ गोला फोरलेन निर्माण में लगी एनजी कंपनी से पहले उग्रवादी पर्चे के जरिए रांची के सुखदेव नगर व अरगोड़ा में सड़क निर्माण कंपनी से लेवी मांगा गया। एनजी कंपनी के जरीडीह स्थित कोचागोड़ा साइड पर आगजनी कर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के छोड़े गए धमकी भरे पर्चे की जांच में यह बात सामने आई है। पांच करोड़ की लेवी के लिए छोड़े गए पर्चे के लिखावट को सुखदेव नगर व अरगोड़ा में जप्त पर्चे के लिखावट से मिलाया गया, तो हैंड राइटिंग लगभग मैच हो रहे हैं। एनजी सड़क निर्माण कंपनी से धमकी भरे उग्रवादी पर्चे के जरिए लेवी मांगने से पहले रांची में सड़क निर्माण कंपनी से धमकी भरे पर्चे के जरिए लेवी की मांग की जा चुकी है। इस संबंध में रांची की अरगोड़ा व सुखदेव नगर पुलिस पहले से ही जांच में जुटी हुई है।
तिलैया में दीवार लेखन
ताजा घटनाक्रम से पूर्व 22 जून को जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के तिलैया में धमकी भरा दीवार लेखन किया गया। तिलैया फुटबॉल ग्राउंड के शेड में उग्रवादी संगठन के नाम से पुलिस की दलाली ना करने की हिदायत देते हुए धमकी भरा स्लोगन लिखा गया। इस मामले में भी जागेश्वर बिहार पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। बोकारो पुलिस दीवार लेखन को भी जरीडीह के पर्चे से मिलाने का काम कर रही है। भारत माला परियोजना के अंतर्गत बोकारो के जैनामोड़ से गोला होते हुए रांची के ओरमांझी तक फोरलेन सड़क निर्माण का काम चल रहा है। जिसे दो हिस्से में बांटकर दो कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य आवंटित किया गया है। जैनामोड़ से गोला तक एनजी कंपनी निर्माण कार्य में तेजी से जुटी हुई है, जो छह सौ 48 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी। विकास कार्य की इस मुहिम को रोककर काम के एवज में पांच करोड़ की लेवी मांगी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।