संकुल स्तरीय बालिका व्यक्तित्व विकास
बेरमो प्रखंड के सण्डे बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अनिल अग्रवाल ने...
जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो प्रखंड के सण्डे बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी अनिल अग्रवाल ने कहा कि व्यक्तिव का विकास बिलकुल ही होना चाहिए। साथ ही समय-समय पर आयोजित प्रतियेागिताओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर को भी नहीं छोड़ना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि आज का समय हर चीज में आगे रहने के लिए है। इसलिए ऑल राउंडर बनने की आवश्यकता है। यहां शिक्षक-शिक्षिकाएं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।