चंद्रपुरा में बेरमो के 67 व डुमरी के 45 बूथ पर पड़ेंगे वोट
चंद्रपुरा प्रखंड के सभी 112 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा। बेरमो विधानसभा के 67 और डुमरी विधानसभा के 45 बूथों पर सुरक्षा और...
चंद्रपुरा प्रखंड के सभी 112 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रशासन की तैयारी है। इसे लेकर हर संभावित व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो जायेगा। चंद्रपुरा के 67 बूथ बेरमो विधानसभा में जबकि 45 बूथ डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। बेरमो, 35 के सहायक निर्वाचक अधिकारी सीओ नरेश कुमार वर्मा हैं। वहीं डुमरी के सहायक निर्वाचक पदाधिकारी बीडीओ ईश्वर दयाल महतो हैं। बेरमो विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले बूथों पर मंगलवार को बोकारो से जबकि डुमरी विधानसभा भाग वाले बूथ पर गिरिडीह से पोलिंग पार्टी व सुरक्षाकर्मी पहुंचे। चंद्रपुरा के सभी बूथों पर उनके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। संबंधित बीएलओ ने इसमें अपनी भूमिका निभाई है। 4. चंद्रपुरा के एक बूथ पर पहुंचे मतदानकर्मी व सुरक्षा बल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।