जरीडीह में शहरी से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओ ने दिखाया अधिक दमखम
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने किया 73 प्रतिशत मतदानजरीडीह में शहरी से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओ ने दिखाया अधिक दमखम जरीडीह में शहरी से ग्रामी
जैनामोड़, प्रतिनिधि। बेरमो विधानसभा क्षेत्र में जरीडीह प्रखंड के 92 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। 73 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जहां कुल 86 हजार 496 मतदाताओं के लिए 50 भवनों में 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में मतदान संपन्न हुआ। जबकि मॉक पोल के बाद से सभी मतदान केन्द्रों में सुचारु ढंग से मतदान शुरू हुआ। लेकिन, जरीडीह प्रखंड के आदर्श मतदान केंद्र हाई स्कूल बांधडीह के बूथ 289 में मॉक पोल के बाद जैसे मतदान शुरू करना चाहा कि ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण सुबह 7:20 बजे से मशीन ठीक कर मतदान शुरू कराया गया। शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र में मॉक पोल के पहले से मतदाता कतार में खड़े होकर प्रतिक्षा करते नजर आए। इस चुनाव में शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मताधिकार का ज्यादा रुझान देखा गया। जहां शहरी क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत मतदान व ग्रामीण क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। प्रखंड के सभी मतदान केन्द्रो में सीओ प्रणव ऋतुराज, बीडीओ सीमा कुमारी व थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह दल बल के साथ गश्त कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।