रोग मुक्ति के लिए योग व आयुर्वेद महत्वपूर्ण
चंद्रपुरा में पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान न्यास का 31वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह में डीवीसी चंद्रपुरा के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजयानंद शर्मा ने ध्वजारोहण किया और योग साधकों को...
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास का 31वां स्थापना दिवस चंद्रपुरा योग केंद्र में धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्षता जिला प्रभारी श्यामदेव प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा सहित अन्य ने भारत स्वाभिमान का ध्वजारोहण किया तथा स्थापना दिवस पर सभी साधकों को अपनी बधाई दी। शर्मा ने कहा कि देश को योग व आयुर्वेद के जरिए रोग मुक्त करने में पतंजलि परिवार अपनी भूमिका निभा रहा है। वहीं स्थापना दिवस पर योग केंद्र में सुबह जिला यज्ञ प्रभारी देवेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में हवन यज्ञ हुआ। साधकों द्वारा योग केंद्र परिसर में कई पौधे लगाए गए। सरस्वती शिशु मंदिर तेलो के भैया-बहनों द्वारा भारत माता की आकर्षक झांकी व सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा तेलो निवासी कमल महतो एंड ग्रुप द्वारा शिव तांडव से संबंधित झांकी प्रस्तुत किया गया। चंद्रपुरा में 8 दिसंबर को राज्य स्तरीय योग महोत्सव के सफल आयोजन में बेहतरकरने वाले योग साधकों व सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले को डीजीएम दीपक कुमार, प्रबंधक विनय कुमार, एसवीटीटी बीएड कॉलेज करमाटांड़ के प्राचार्य डॉ मनीष शुक्ला, सशिविमं तेलो के प्रधानाचार्य राजेश पांडेय, डॉ अमन कुमार, जिला योग विस्तारक रामप्रवेश कुमार, जिला यज्ञ प्रभारी देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, धीरेन रजवार आदि ने सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।