भैया-बहनों के अभिभावकों की गोष्ठी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के अभिभावकों की गोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सकारात्मक वातावरण बनाने...

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के भैया-बहनों के अभिभावकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की अभिभावक गोष्ठियों का उद्देश्य भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय और अभिभावकों के संयुक्त प्रयास को सशक्त बनाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालय में भैया-बहनों को क्रियात्मक एवं गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के समक्ष सदैव सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण प्रस्तुत करें जिससे उनके व्यवहार में सकारात्मकता आए। कन्या भारती की अध्यक्ष निशा कुमारी, वरिष्ठ अभिभावक राजेंद्र मंडल, कक्षाचार्य हरिपद, सोनी, विनती आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।