Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोONGC s Cleanliness Campaign Street Play Raises Awareness in Gomaiya Villages

ओएनजीसी की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान

ओएनजीसी बोकारो के सहयोग से गोमिया में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। हस्तशिल्प विकास संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और जल संरक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 22 Sep 2024 01:18 AM
share Share

गोमिया, प्रतिनिधि। ओएनजीसी बोकारो के सौजन्य से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आमजनों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांवों एवं विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत हस्तशिल्प विकास संस्थान हजारीबाग द्वारा गोमिया प्रखंड के मध्य विद्यालय होसिर, खुदगड़ा, साड़म बाजार में स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता) अभियान के तहत शनिवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता आधारित कई तरह से प्रचार-प्रसार जैसे मासिक धर्म स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट को संसाधनों में बदलने, स्वच्छ शौचालयों की आवश्यकता और जल संरक्षण पर जोर दिया गया। वहीं नुक्कड़ नाटक के समापन पर बच्चों और ग्रामीणों ने स्वच्छता बनाए रखने की भी शपथ ली। संचालन हस्तशिल्प विकास संस्थान के सचिव नरेश ठाकुर व अध्यक्ष उमा कुमारी सहित पवन कुमार, रोशन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, किशन कुमार गुप्ता आदि ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें