Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsONGC Organizes Fit India Run in Bokaro to Promote Fitness

ओएनजीसी सीबीएम की ओर से फिट इंडिया के तहत दौड़

बोकारो में ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति ने रविवार को फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत दौड़ का आयोजन किया। संत जेवियर्स ग्राउंड में कार्मिक और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यकारी निदेशक आदित्य जौहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 28 Oct 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति बोकारो की ओर से फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत दौड़ का आयोजन किया। संत जेवियर्स ग्राउंड में हुए दौड़ के दौरान कार्मिक व पारिवारिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक परिसंपत्ति प्रबंधक आदित्य जौहरी ने फिटनेस शपथ दिलवाया। कहा कि ऐसी प्रतियोतिा भागदौड़ भरी जीवनशैली में शारीरिक ऊर्जा को बरकराकर रखने में महत्वपूर्ण है। मौके पर आयोजन प्रभारी मानव संसाधन दयानंद कालुंडिया, खेल समन्वयक अनूप मिंज, भूतल प्रबंधक असीम कुमार, उपतल प्रबंधक आलोक दास, परिसंपत्ति आलंबन प्रबंधक बलवीर सिंह, प्रमुख मानव संसाधन दयानंद कालुंडिया, कूप सेवाएं प्रमुख दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें