ओएनजीसी सीएसआर से विद्यालयों में किया गया पौधरोपण
चित्र परिचय:16: स्कूल परिसर में पौधरोपण करते स्कूली छात्र-छात्राएं।ओएनजीसी सीएसआर से विद्यालयों में किया गया पौधरोपणओएनजीसी सीएसआर से विद्यालयों में क
विद्यालयों के परिसर को हरा भरा व बच्चों को हिट वेव से निदान पाने के लिए ओएनजीसी के सीएसआर से चास व चंदनकियारी के 8 विद्यालयों व एक तालाब में पौधारोपण किया गया। विगत महीनो से निरंतर किए जा रहे पौधरोपण मंगलवार को मध्य विद्यालय जामगोडिया में 300 पौधारोपण के साथ समापन किया गया। जिसमें छायादार व फलदार पौधें घेरा बंदी के साथ विभिन्न विद्यालयों में मध्य विद्यालय जामगोडिया में 300,मध्य विद्यालय तलगड़िया 200 ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहाल 100, प्राथमिक विद्यालय तिलाटांड़ 100,उच्च विद्यालय अमलाबाद पचास सहित अन्य विद्यालयो में पौधारोपण किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रीति रंजन ने कहा पौधों को लगाने के साथ शत प्रतिशत बचाने के लिए संस्था प्रतिबद्ध हैं। साथ ही जन सहभागिता से ही पौधो को बचाया जा सकता हैं। मौके पर ऋषिकेश प्रसाद, पर्यावरणीय कार्यकर्ता अमृत बाउरी सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।