ओएनजीसी ने नया मोड़ बस स्टैंड में चलाया स्वच्छता अभियान
चित्र परिचय:4: नया मोड़ में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते कार्यकारी निदेशक।ओएनजीसी ने नया मोड़ बस स्टैंड में चलाया स्वच्छता अभियानओएनजीसी ने नया मोड
स्वच्छता पखवाड़ा पर ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति की ओर से बुधवार को विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के साथ स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत दिवस को मनाने के लिए ओएनजीसी सीबीएम कार्यालय की ओर से बोकारो स्थित सरकारी बस स्टैंड व निजी बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बस स्टैंड बोकारो में ओएनजीसी बोकारो के कार्यकारी निदेशक -आदित्य जौहरी ने फीता काटकर व पौधारोपण कर स्वच्छ भारत दिवस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी का कथन था अगर सभी लोग 3 मीटर की सफाई खुद से करें तो हमारा देश खुद ब खुद साफ हो जायेगा। उन्होंने बस स्टैंड में उपस्थित लोगों से स्वच्छता में जनभागीदारी की अपील की। इस अवसर पर ओएनजीसी बोकारो के भूतल प्रबंधक असीम कुमार, रानीगंज ब्लॉक प्रमुख बरनाली दास ,आलोक दास, दयानंद कालुंडिया,दिलीप कुमार,बलवीर सिंह,डॉली कुमारी, विष्णु बहादुर पांडे,शुभम चौधरी व राजभाषा अधिकारी शशि शेखर शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।