चंदनकियारी में अन्न प्रासन्न व गोद भराई कार्यक्रम आयोजित
चंदन कियारी प्रखंड सभागार में अन्न प्राशन व गोद भराई कार्यक्रम आयोजित चंदनकियारी में अन्न प्रासन्न व गोद भराई कार्यक्रम आयोजितचंदनकियारी में अन्न प्
प्रखंड सभागार चंदनकियारी में बाल विकास परियोजना कार्यालय चंदनकियारी की ओर से पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दो गर्भवती माताओं के लिए गोद भराई रस्म अदा की गई। परिवार में जिस प्रकार गोद भराई रस्म अदा की जाती है ठीक उसी प्रकार वस्त्र,उपहार,श्रुंगार प्रसाधन ,फल सब्जी व मिष्ठान्न भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। इसके अलावे एक छोटे बच्चे के लिए अन्नप्रासन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चे को मिष्ठान्न भोजन के साथ साथ अन्न खिलाया गया। महिला सुपरवाइजर यशोदा देवी ने गर्भवती माताओं को पोष्टिक आहार खाने,आयरन टैबलेट खाने की सलाह दी। सुपरवाइजर ने फल के साथ साथ मोटा अनाज खाने का सलाह दिया। सभी गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव कराने का सुभाव दिया । छातृ माताओं को छ: माह के बाद के बच्चों को दूध के अलावे घर में बना हुआ सब्जी,दाल के साथ साथ ऊपरी आहर कम से कम पांच बार देने की सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।