डीएमएफटी के तहत संचालित योजनाओं के लक्ष्य अनुरूप कार्य में लाए तेजी : डीडीसी
डीएमएफटी के तहत संचालित योजनाओं के लक्ष्य अनुरूप कार्य में लाए तेजी : डीडीसी डीएमएफटी के तहत संचालित योजनाओं के लक्ष्य अनुरूप कार्य में लाए तेजी : डी
चास प्रतिनिधि। चास के बिरसा कॉलेज आफ नर्सिंग में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ प्रशांत मिश्रा, आरती मिश्रा, संस्थान के निदेशक शैलेश कुमार, प्रियंका रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान 2024 में नामांकित विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक शैलेश कुमार ने कहा कि नर्स चिकित्सा के क्षेत्र में स्तंभ है। नर्स के बिना चिकित्सा क्षेत्र की कल्पना करना संभव नहीं है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से तंबाकू से होने वाले नुकसान को सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके अलावे विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों के बीच बैग और टी शर्ट वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।