एनएसएन नेशनल कन्वेंशन के लिए डॉ प्रभाकर का चयन
नई दिल्ली में 25 और 26 अप्रैल को होने वाले एनएसएस नेशनल कन्वेंशन में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व केबी कॉलेज बेरमो के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार करेंगे। उन्हें युवा कार्यक्रम मंत्रालय...

नई दिल्ली में 25 व 26 अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय एनएसएस नेशनल कन्वेंशन में कार्यक्रम पदाधिकारी एनएसएस केबी कॉलेज बेरमो के झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इसके लिए डा प्रभाकर कुमार का चयन किया गया है। झारखंड राज्य से स्टेट नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ ब्रजेश कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सिदो कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका डा धनंजय कुमार मिश्रा, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार एवं कोल्हान यूनिवर्सिटी के पटमदा कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डा कमल कुमार महतो का चयन किया गया है। देश स्तर पर सभी राज्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया है। कॉलेज परिवार में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।