Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोNow only three corona infected remain in Bokaro district soon to be included in green zone

अब सिर्फ तीन कोरोना संक्रमित बोकारो जिले में बचे, जल्द ग्रीन जोन में होगा शामिल

बोकारो जिला जल्द कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मुक्त होगा। बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में अब सिर्फ तीन कोरोना संक्रमित मरीज इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीनों मरीज की स्थिति सामान्य...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Mon, 15 June 2020 05:08 PM
share Share

बोकारो जिला जल्द कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मुक्त होगा। बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में अब सिर्फ तीन कोरोना संक्रमित मरीज इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीनों मरीज की स्थिति सामान्य है। दो बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। 

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बोकारो जिला में राज्य में तीन जिले को छोड़ स्थिति सामान्य है। अबतक यहां कोरोना के 29 मामले सामने आए हैं। इनमें से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है। शेष 24 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। दो का रांची में इलाज चल रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सैंपल कलेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। रोजाना सवा सौ से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। रविवार के कारण सदर अस्पताल में जांच करानेवाले कम पहुंचे। सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने कहा कि सदर अस्पताल में दो ट्रू नेट मशीन लगने से कोरोना सदिग्धों की जांच में तेजी आई है। इधर, सैंपल कलेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी होने से धनबाद पीएमसीएच में लंबित सैंपल की संख्या बढ़कर 213 हो गई है। सीएस ने बताया कि पहले अधिक सैंपल लंबित रहता था। शत-प्रतिशत सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा जाता था। अब सदर अस्पताल में रोजाना 60 से 70 सैंपल की जांच ट्रू नेट मशीन से होती है। जिनकी रिपोर्ट संदिग्ध आती है, वही दोबारा जांच के लिए धनबाद भेजा जाता है। रविवार को छुट्टी का दिन होने से कम सैंपल की जांच हुई। सीएस के मुताबिक बोकारो को सबसे अधिक खतरा वैसे लोगों से है, जो मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु सहित अन्य राज्यों से अपने वाहन से आते हैं और बिना जांच कराए घरों में दुबक जाते हैं। ऐसे लोगों की जानकारी आस-पड़ोस से मिलती है। ऐसे लोगों से सीएस ने अपील की कि दूसरे राज्यों से आनेवाले सदर अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराएं। वहीं रविवार को 69 संदिग्धों के सैंपल कलेक्शन किए गए। अबतक जिले से 2590 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। 2374 की रिपोर्ट आ गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें